जोधपुर.कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) को ध्यान में रखते हुए संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर में आने वाले दिनों में नई सुविधाएं बढ़ेगीं. इनमें खासतौर से प्रोमा विंग तैयार हो जाएगी और इसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है. इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी (Super Specialty) में ओपीडी ब्लॉक भी शुरू होंगे.
जनपद के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने गुरुवार को अस्पताल में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ओपीडी ब्लॉक दो माह में अस्पताल प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. कहा कि अस्पतालों का शुद्धिकरण आवश्यक है इन कार्यों के अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए भी काम शुरू हो चुके हैं.