राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में सामने आया Corona संदिग्ध, जांच के लिए जयपुर भेजे गए सैंपल

एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध रोगी भर्ती हुआ है. युवक की उम्र 26 वर्ष है और वह 10 दिन पूर्व ही ईरान से लौटा है. पढ़ें विस्तृत खबर....

Corona suspect, कोरोना वायरस, जोधपुर न्यूज, मथुरादास माथुर अस्पताल, Mathura Das Mathur Hospital
जोधपुर में सामने आया कोरोना संदिग्ध

By

Published : Mar 3, 2020, 12:46 PM IST

जोधपुर. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध रोगी भर्ती हुआ है. युवक की उम्र 26 वर्ष है और वह 10 दिन पूर्व ही ईरान से लौटा है. युवक जोधपुर जिले के शेरगढ़ का रहने वाला है. युवक को सर्दी, खांसी और जुकाम की परेशानी थी जिसके बाद वह इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा.

जोधपुर में सामने आया कोरोना संदिग्ध

डॉक्टर्स ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. युवक की गहनता से जांच की जा रही है. नमूनों को जांच के लिए जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा में गूंजा Corona Virus का मुद्दा, मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं

युवक 21 फरवरी को ईरान से मुंबई आया था. सात दिन मुंबई में रुकने के बाद वह 28 फरवरी को जोधपुर पहुंचा. इस दौरान उसकी कहीं भी कोई जांच नहीं हुई. दो दिन पूर्व उसे हल्का बुखार हुआ तो उसने पहले अपने नजदीकी अस्पताल में दिखाया. इसके बाद उसे कोई आराम नहीं मिला तो वह मथुरादास अस्पताल पहुंचा.

पढ़ेंः Coronavirus को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आए 52 लोगों के लिए गए सैंपल

फिलहाल अस्पताल प्रबंधन युवक को लेकर कुछ भी कहने से बच रहा है. स्वास्थ विभाग के सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम तक युवक की जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि जोधपुर में अब तक पांच संदिग्ध रोगी सामने आ चुके हैं. जिनमें से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले सामने आए चारों व्यक्ति चीन से आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details