राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की रोकथाम के लिए सुपर स्प्रेडर ढूंढ रहा जिला प्रशासन, भदवासिया मंडी में दुकानदारों के लिए जा रहे सैंपल

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जोधपुर जिला प्रशासन सुपर स्प्रेडरों की तलाश कर रहा है. इसके तहत ज्यादा लोगों की आवाजाही वाले क्षेत्रों से जुड़े लोगों की कोरोना जांच शुरू करवाई जा रही है. इसी कड़ी में भदवासिया फ्रूट और सब्जी मंडी के होल सेलर और उनके कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

Corona testing in Jodhpur, Corona sampling in Bhadwasia Mandi
भदवासिया मंडी में दुकानदारों के लिए जा रहे सैंपल

By

Published : May 27, 2021, 12:01 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद लगातार कम हो रहे कोरोना के ग्राफ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन आने वाले दिनों में 1 जून के बाद कुछ सुविधाएं और बढ़ा सकता है, लेकिन इससे पहले खासतौर से जहां ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है. उन जगह से जुड़े लोगों की कोरोना जांच शुरू करवा दी गई है.

भदवासिया मंडी में दुकानदारों के लिए जा रहे सैंपल

ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से ऐसे सुपर स्प्रेडर ढूंढे जा रहे हैं, जिनके संपर्क में ज्यादा लोग आते हैं. यदि वह कोरोना संक्रमित होते हैं, तो आगे भी कोरोना फैला सकते हैं. इसकी शुरुआत भदवासिया फ्रूट और सब्जी मंडी से की गई है. इस मंडी में जितने भी होल सेलर और उनके कर्मचारी हैं, उन सबकी कोरोना जांच करवाई जा रही है.

पढ़ें-108 गांव...200 कोरोना योद्धाओं की फौज, जानिये क्या है भाजपा का 'चूरू मॉडल'

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी में जाकर एक एक दुकान से सैंपलिंग कर रही है. खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने इसके लिए नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक टीम को भी लगाया है और साथ में एक आदेश भी जारी किया है कि अगर कोई दुकानदार इसमें सहयोग नहीं करें तो उसकी दुकान सीज कर ली जाए.

लॉकडाउन के दौरान जितने भी अनुमति श्रेणी के व्यवसाय हैं, उनमें सर्वाधिक भीड़ फ्रूट व सब्जी मंडी में हो रही है. ऐसे में की जांच की शुरुआत मंडी से की गई है. यहां सभी के नमूने लिए जाने के बाद अन्य अनुमत श्रेणी के दुकानदारों की जांच करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details