जोधपुर.शहर में दिनों दिन कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 150 से अधिक कोरोना ग्रसित मरीज पाए गए. जिसमें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट कार्यालय के क्राइम ब्रांच में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद डीसीपी ईस्ट कार्यालय में परिवादी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही सभी के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं.
कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच कार्यालय में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके पश्चात पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की गई है और सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल भी लिए गए हैं.
पढ़ें-जोधपुर में बड़ी लापरपवाही : बिना सैंपल लिए ही चिकित्सा विभाग ने भेज दी कोरोना जांच की रिपोर्ट...
डीसीपी यादव ने बताया कि कार्यालय में कोरोना संक्रमित आने के बाद पूरे इस कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सैंपल देने के निर्देश दिए हैं और सभी को कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों की पालना करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि अनलॉक के साथ ही पुलिस अपने पहले के काम में लौट चुकी है. पुलिस परिवादी, आम जनता, अपराधियों सहित अन्य लोगों के संपर्क में रहती है. जिसके चलते उन्हें संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है. इसके चलते जोधपुर पुलिस मुख्यालय के आदेशों पर सभी पुलिसकर्मियों को हर 15 दिन में कोविड टेस्ट करवाने के भी निर्देश दिए गए है. जिससे कि समय पर पता लगाया जा सके कि पुलिसकर्मी संक्रमित है या नहीं.