जोधपुर.माणकलाव स्थित किसानों के महापड़ाव स्थल पर तबीयत खराब होने के बाद मथुरा दास माथुर अस्पताल में दम तोड़ने वाले पुखराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, लेकिन ओसियां के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने इस रिपोर्ट को झूठ मानते हुए इसे सरकार की साजिश बताया. साथ ही जोधपुर एम्स से दोबारा जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एम्स की रिपोर्ट नहीं मिलने तक शव भी नहीं उठाया जाएगा.
शनिवार को मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा कि हमें पहले से अंदाजा था कि सरकार यह रिपोर्ट पॉजिटिव देगी, जिससे किसानों को हतोत्साहित कर आंदोलन को समाप्त किया जा सके. इसलिए हमारी मांग है कि एम्स से भी जांच हो. जोधपुर पुलिस द्वारा माणकलाव में हुई इस घटना के बाद धारा 304 में मौके पर मौजूद कुछ किसानों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
पढ़ें-जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग