राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जोधपुर में एक वृद्ध के खत्म होने के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों का पता कर उन्हें क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. बता दें कि अबतक राजस्थान में मौत का आंकड़ा 7 हो गया हैं.

मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, Corona report positive after death
मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Apr 9, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 4:07 PM IST

जोधपुर.कोरोना से जोधपुर शहर में पहली मौत हो गई है. हालांकि मरने वाले 77 वर्षीय वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मरने के बाद आई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

मरने वाला बुजुर्ग बुधवार शाम को ही यहां आपातकालीन इकाई में भर्ती हुआ था. ऐसे में उसे देखने वाले डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मियों को भी सूची बनाकर काम से अलग कर दिया गया है. गुरुवार को जोधपुर में और 3 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ कुल पॉजिटव मरीजों की संख्या 34 हो गई हैं.

जोधपुर में मौत के बाद वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

गुरुवार को पॉजिटव आए मरीजों में एक नागौरी गेट क्षेत्र की महिला, भीतरी शहर में कार्यरत डॉक्टर और बुधवार रात एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ने वाले बुजुर्ग शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीएल मीणा ने बताया कि मृत्यु के बाद जिस वृद्ध की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उससे जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त की जा रही है. वह कुछ दिनों पहले ही पुणे से आया था. अब उनके परिजनों को भी अस्पताल लाया जा रहा हैं.

पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट

इसके अलावा कोरोना से मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन को शव सुपुर्द किया जाएगा. अंतिम संस्कार भी प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा. इधर नागौरी गेट क्षेत्र में जो महिला पॉजिटिव आई है, वह भी रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव केस के रूप में दर्ज की गई है. उसके परिजनों को भी अस्पताल लाया जा रहा है. इसके अलावा जिस अस्पताल के डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं, वहां के कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर ली गई है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details