जोधपुर.कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है. सभी पॉजिटिव मरीजों का उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल में जारी है. वहीं, शुक्रवार को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 2 मरीज मस्ती करते हुए नजर आए. साथ ही इस मस्ती का वीडियो दोनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में दो दिनों में पॉजिटिव आए दोनों दोस्त मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. मयंक और चंद्रभान दोनों ही आपस में दोस्त हैं. दोनों लंदन में रहते थे और एक साथ भारत आए थे.
पढ़ें-Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 100 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम
बता दें कि इनमें से एक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मयंक पुरोहित की रिपोर्ट 26 मार्च को पॉजिटिव आई थी, जबकि चंद्रभान जो बीजेएस कॉलोनी निवासी है, उसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. दोनों मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जहां पर दोनों ने शुक्रवार शाम को एक खुद का ही वीडियो बनाकर वायरल किया.
दोनों कह रहे- गो कोरोना, कोरोना गो
वायरल वीडियो में मयंक खाने की थाली दिखाते हुए कह रहा है कि कितना अच्छा खाना मिल रहा है, बहुत ही बढ़िया है. यहां का स्टाफ हमारा ध्यान रख रहा है. वीडियो में मयंक कहता है कि मेरा जी चाहता है कि मैं उनके गले लग जाऊं, उनके चरण छू लूं. लेकिन वह मेरे से दूर रहते हैं. यह वीडियो चंद्रभान बना रहा है जो मयंक से लगातार सवाल भी करता है.
पढ़ें-सुनो सरकार! मुझे खाना नहीं, मेरे घर जाना है...
वे कह रहे हैं खाने की दाल बहुत शानदार है और मेरा हाजमा भी अच्छा हो गया है. उसके बाद चंद्रभान कहता है कि क्या आप रिकवर होने के बावजूद भी यहां रहना पसंद करेंगे तो वे कहता है हां बिल्कुल. उसके बाद दोनों कहते हैं- गो कोरोना, कोरोना गो.
उल्लेखनीय है कि दोनों पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भी शहर से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर शुक्रवार को लेकर जाया गया था. जहां घर से निकलने में ही परिजनों ने आनाकानी की थी. बता दें कि पुलिस को बुलाकर उन्हें निकालना पड़ा.