जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital Jodhpur) की इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती आसाराम के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. शुक्रवार को आसाराम के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर सामान्य अवस्था में पहुंच गया. इमरजेंसी के डॉक्टरों के मुताबिक आसाराम का SPO2 96 था. ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की भी आवश्यकता नहीं है. सामान्य मरीज की तरह वहां भर्ती है. आसाराम के वेंटिलेटर पर लेने की सुबह से ही अफवाह चल रही थी. जिसके चलते कई समर्थक भी अस्पताल के आस-पास पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
पढ़ें: कोरोना से संक्रमित होने के बाद ICU में भर्ती आसाराम ने कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा
आसाराम को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आसाराम को वेंटिलेटर पर नहीं लिया गया है. वह ठीक है. अस्पताल की आपातकालीन इकाई के कर्मचारियों की मानें तो आसाराम बुधवार रात को यहां भर्ती हुआ था.