जोधपुर. जिले में लगातार बढते कोरोना के मामलों के बाद अब मरीजों को अस्पताल में भर्ती (Corona patients in hospital) करने की भी जरूरत पडने लगी है. डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से जुडे एमजीएच और एमडीएम में 7 मरीज भर्ती हो चुके हैं. इनमें 4 ऑक्सीजन पर चल रहे हैं. वहीं एमडीएम में बुधवार को पॉजिटिव आई गर्भवती महिला भी भर्ती है.
ऐसी है अस्पतालों कि व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड ने बताया कि कोरेाना संक्रमित व्यवस्क महिला और पुरुष को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. वहां पर 600 बैड की क्षमता बनाई गई है. एमडीएम मातृ एवं शिशुरोग जनाना विंग में कोरोना संक्रमित गर्भवती, बच्चे और प्रसूताओं का उपचार होगा. इसके अलावा पावटा और मंडोर के जिला अस्पतालों में भी ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था की गई है. जिससे मरीजों को घर के नजदीक ही उपचार मिल जाए.