राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना मैसेज वॉल पेंटिंग की शुरुआत, वॉरियर्स के प्रति सम्मान के संदेश - जोधपुर की खबर

जोधपुर में कोरोना से बचाव के संदेश और कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए नगर निगम जोधपुर और जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की दिवारों पर पेंटिंग शुरू की गई है. जिसके जरिए कोरोना प्रभाव के दौरान मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है.

jodhpur news,  jodhpur latest news,  rajasthan news,  etvbharat news, corona message in jodhpur,  corona updates,  जोधपुर में कोरोना मैसेज,  कोरोना मैसेज वॉल पेंटिंग,  जोधपुर की खबर,  जोधपुर मेडिकल कॉलेज
कोरोना मैसेज वॉल पेंटिंग

By

Published : Jun 5, 2020, 7:27 PM IST

जोधपुर.सूर्यनगरी में दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से संदेश देने का चलन जोर पकड़ रहा है. शहर की कई प्रमुख सडकों पर स्थित सरकारी इमारतों की दीवारों पर विभिन्न संदेश देने के लिए पेंटिंग की गई है. अब इस कड़ी में कोरोना से बचाव के संदेश और कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए मेडिकल कॉलेज की दीवारों पर पेंटिंग शुरू की गई है.

कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान के संदेश

बता दें कि नगर निगम जोधपुर और जिला प्रशासन के निर्देश पर यह काम शुरू हुआ है. जिससे लोगों को कोरोना प्रभाव के दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का संदेश मिले. इसके अलावा दीवारों पर कोरोना वॉरियर्स की पेंटिंग भी उकेरी जा रही है. जिससे लोग उनके प्रति सम्मान दर्शाए.

पढ़ेंःराजगढ़ SHO सुसाइड मामला : FSL की टीम एसएचओ के मोबाइलों का खंगाल रही डाटा, पैटर्न लॉक बना जांच में रोड़ा

जोधपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने यह काम ठेके पर दिया है. अनुबंध लेने वाले मनोज कल्ला ने बताया कि शुरुआत एमडीएम अस्पताल के सामने मेडिकल कॉलेज की दीवार से की है, क्योंकि यहां सर्वाधिक लोगों की आवाजाही है. ऐसे में उन्हें यह संदेश नजर आता रहना चाहिए.

इसके बाद अलग-अलग जगह चिह्नित की गई है. जिन पर प्रशासन के निर्देश पर काम शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि जोधपुर में इससे पहले कई दीवारों पर शहर में यातायात नियमों की पालना, शिक्षा का महत्व, देश और राज्य की उपलब्धियां दर्शाने के लिए पेंटिंग हो चुकी है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details