जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच चुका है. पहले जोधपुर के नागोरी गेट और उदय मंदिर इलाके को कोरोना का हॉटस्पॉट बनाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे वहां पर मरीजों की कमी आने के बाद उन इलाकों को हॉटस्पॉट से हटा दिया गया, लेकिन जोधपुर में अब प्रताप नगर क्षेत्र कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है.
वर्तमान समय में प्रताप नगर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में 150 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं और प्रताप नगर क्षेत्र में ज्यादा मरीज होने के कारण वहां कर्फ्यू भी लगाया गया है और आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को भी घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से मनाही है.
जोधपुर का प्रतापनगर चौकी का इलाका बना कोरोना हॉटस्पॉट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि वर्तमान समय में प्रताप नगर इलाके में इंद्रा कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, बापू कॉलोनी, संजय कॉलोनी, हुडको क्वाटर, प्रताप नगर जी सेक्टर क्षेत्रों में ज्यादा मरीज आने के कारण इस इलाके में हॉटस्पॉट माना गया है और अभी तक वहां 150 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें से कुछ लोगों को घरों में आइसोलेट किया गया है. वहीं, कुछ लोगों को कोविड सेंटर भेजा गया.
डॉक्टर मंडा का कहना है चिकित्सा विभाग की ओर से ज्यादा सैम्पल लेने और उनकी टेस्टिंग करने के कारण ये एक ही इलाके में मरीज ज्यादा आ रहे हैं और इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घर पास-पास हैं और वे लोग एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी नहीं बना रहे हैं. जिसके चलते ज्यादा केस आ रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुर: कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1476 पर, 19 लोगों की मौत
सीएमएचओ ने बताया कि प्रताप नगर इलाके में जहां-जहां ज्यादा पॉजिटिव केस आ रहे हैं उन इलाकों में सैम्पल लेने का काम निरंतर जारी है और अभी तक प्रताप नगर क्षेत्र में लगभग 3 हजार से ज्यादा सैम्पल लेकर टेस्ट किये गए हैं. जिनमें से 150 केस पॉजिटिव आये हैं और वे सभी एक्टिव केस हैं. प्रतापनगर क्षेत्र के वर्तमान हालातों पर सीएमएचओ का कहना है कि जिला कलेक्टर सहित पूरे प्रशासन की ओर से उन इलाकों पर कड़ी नजर है. साथ ही पूरे जोधपुर अब तक लगभग 14 सौ से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 1 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं.
वहीं, इलाके में लगे कर्फ्यू को लेकर प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग का कहना है कि मरीज ज्यादा आने के बाद प्रताप नगर थाना इलाके कुछ क्षेत्रों को रोकथाम क्षेत्र घोषित किया गया है. जिनमें लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता.
पढ़ेंःजयपुर के पुलिस जवान ने की फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश...हालत गंभीर
थानाधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू इलाके में रहने वाले लोगों के जरूरी सामान के लिए डोर टू डोर सप्लाई की जा रही है. जिससे की वहां रहने वाले लोगों को परेशानी ना हो. कर्फ्यू इलाके में प्रताप नगर चौकी इलाके के आस-पास सहित पीछे का इलाका पूरी तरह सील कर दिया है और उस इलाके में एक ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट रखा गया है. जहां से आवश्यक सेवा वाले लोग ही निकल सकते हैं.
साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि रोकथाम क्षेत्र घोषित करने के बाद बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. थानाधिकारी का कहना है लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें जिसको लेकर सभी गलियों में बल्लियां लगाकर उन्हें बन्द किया गया है तो कई इलाकों में जनता ने खुद ही रास्ते बंद कर दिए हैं.