जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वर्तमान में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले जोधपुर शहर में हैं.
शुक्रवार को 24 घंटों में जोधपुर के 6 रोगियों की कोरोना से मौत हो गई. सभी मौतें महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है. अब तक कुल 181 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ज्यादतर मरीजों को निमोनिया था. जबकि शुक्रवार रात 8:30 बजे तक 271 नए संक्रमित रोगियों की जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या 13643 पहुंच गई है.
पढ़ेंःबूंदी में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को आए 87 नए मामले, 829 पर पहुंचा आंकड़ा
खास बात यह है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में अपनी दैनिक रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या का कॉलम ही हटा दिया है. अब किसी को यह भी पता नहीं चल रहा है कि किस गली मोहल्ले में कितने नए मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं.
शुक्रवार को मरने वालों में शहर के गुलजार पुरा निवासी 55 वर्षीय मोबिना बनो, सिवांची गेट मोची मार्केट निवासी 82 वर्षीय छैला राम, पाल लिंक रोड निवासी 61 वर्षीय राधा देवी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 निवासी सुशीला भगत की कोठी निवासी 65 वर्षीय मनसुख एवं 61 वर्षीय माता का थान निवासी चंपालाल शामिल है.