राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार पार - jodhpur corona update

जोधपुर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. मंगलवार को 120 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जबकि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार रात 11 रोगियों की कोरोना से मौत हुई है.

etv bharat hindi news, jodhpur news
जोधपुर में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Sep 2, 2020, 1:36 AM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. मंगलवार को 120 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जबकि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार रात 11 रोगियों की कोरोना से मौत हुई है.

मरने वालों में 7 रोगी जोधपुर के हैं. जबकि 1 पाली, 1 जैसलमेर और 2 बाड़मेर के भी रोगी है. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में तो रोगियों की मौत के बाद उनके नमूने की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. जोधपुर एम्स में भी 2 रोगियों की मृत्यु के समाचार हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हो सकी.

पढ़ेंःबीकानेर: दूसरी बार PPE किट पहनकर कोविड अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे कलेक्टर नमित मेहता

मंगलवार को 120 नए मामले आने के साथ ही अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 13 हजार के पार हो गई है. कोरोना से मरने वालों में 73 साल के सिंधी कॉलोनी निवासी दाउदयाल, 50 वर्षीय बिलाड़ा निवासी मो. तैय्यब, चांदपोल विद्याशाला निवासी भीमसिंह, उम्मेद चौक निवासी 70 वर्षीय सुशीला, नागोरी गेट निवासी मो. अकरम, नवचौकिया निवासी अरुणा पंवार और पुनायत नगर जोधपुर निवासी 29 वर्षीय प्रकाश कंवर की कोरोना से मौत हो गई.

इसके अलावा पाली जिले के रानी निवासी 50 वर्षीय मालूदेवी की एमजीएच में सोमवार रात मौत हुई. जैसलमेर के रामदेवरा निवासी 73 वर्षीय चंपा ने भी महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार देर रात दम तोड़ दिया. बाड़मेर के बालोतरा निवासी बदली देवी और बाड़मेर निवासी चंद्रकांता की भी एमजीएच मौत हो गई. जोधपुर जिले मौतों की संख्या कुल 180 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details