जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. शहर में प्रतिदिन 1500 से अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क लगाना इत्यादि के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी, जहां एक बस में क्षमता से सिर्फ 25 प्रतिशत यात्रियों को सवार होने का नियम है, लेकिन जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से निकलने वाली बसों में इन नियमों की पालना नहीं की जा रही है.
जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से गांव की तरफ जाने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी, जहां एक बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई रवाना हुई. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर अपनी मिलीभगत से बस में ज्यादा यात्री भर उन्हें लेकर जा रहे हैं. जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से जालोर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली बसें पूर्णतया खचाखच भरी हुई है. ऐसे में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है. बसों में बैठे कई यात्रियों के चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखे थे.