जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. हाल ही में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालयों में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना आधी अधूरी हो रही है.
खासतौर से ऐसे कार्यालय जहां आमजन की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर भी कर्मचारी मास्क लगाने से गुरेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग खासतौर से कर्मचारियों में पूरी तरह से नदारद नजर आती है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र जहां ई-मित्र और आधार पंजीयन केंद्र बना हुआ है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. लेकिन यहां के कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ही काम करते है. यहां तक कि बड़ी संख्या में कर्मचारी बिना मास्क के भी नजर आते हैं.