जोधपुर. शहर में हर दिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन 20 से 30 नए मामले सामने आ रहे हैं. वर्तमान में शहर में 180 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हो चुके हैं. 5 रोगी अस्पताल में भर्ती भी हैं. इस बीच सरकार ने (प्रीकॉशन डोज) बूस्टर डोज से वंचित लोगों के लिए निशुल्क टीका लगाने का अभियान शुक्रवार से शुरू कर दिया. इस अभियान में ही आज भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रिकेटर रवि विश्नोई ने महामंदिर क्षेत्र स्थित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपनी डोज लगवाई.
रवि बिश्नोई ने लोगों से भी टीकाकरण (Cricketer Ravi Bishnoi Taken Booster Dose) करवाने की अपील की है. इसी तरह से शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी डोज लगवाई. स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि पिछले दिनों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. विभाग इन पर लगातार नजर रखे हुए है. जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनके उपचार पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. निशुल्क प्रीकॉशन डोज अगले 75 दिन तक लगाई जाएगी.