जोधपुर.प्रदेश के साथ जोधपुर में भी कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. 19 फरवरी को जोधपुर में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे. वहीं, अब 116 दिन बाद मंगलवार को सिर्फ 5 रोगी चिन्हित किए गए. 5 रोगियों में 3 रोगी शहरी क्षेत्र के उदय मंदिर मधुबन रेजिडेंसी जॉन के हैं, जबकि 2 रोगी ग्रामीण ब्लॉक ओसियां व सालावास के हैं.
जोधपुर में 116 दिन बाद सुखद स्थिति, कोरोना के सिर्फ 5 मामले...मौत भी शून्य - जोधपुर की खबर
जोधपुर शहर व जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. मंगलवार को लंबे अरसे के बाद सिर्फ 5 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि 88 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. मंगलवार को कोरोना के कारण मौत के मामले भी सामने नहीं आए.
पढ़ें :Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 172 नए मामले, 14 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,133
कोरोना की रफ्तार घटने के साथ ही मेडिकल कॉलेज से जुड़े लगभग सभी अस्पतालों में कोरोना डेडिकेटेड बेड खाली हो चुके हैं. अब वर्तमान में सिर्फ एमडीएम अस्पताल की जनाना विंग में 30 से 40 रोगी भर्ती हैं. इस वर्ष जोधपुर में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया. 71,666 कोरोना के मामले सामने आए, इनमें 1,196 की मौत हो गई. जून माह के 15 दिन में जोधपुर में 640 रोगी पॉजिटिव आए और 25 मौत हुई है.