जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में अब जोधपुर प्रदेश का सिरमौर बन गया है, यानी कि जोधपुर में प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जोधपुर ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर 128 नए रोगियों की सूची जारी की है.
इसके अलावा पीपाड़ निवासी रोगी की मौत होने की भी पुष्टि की गई है. इसके साथ ही जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4051 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 72 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जोधपुर में कोरोना का सर्वाधिक कहर भी जुलाई के इन 2 सप्ताह में ही बरपाया है जिसके चलते मंगलवार को जोधपुर ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है.
वहीं जयपुर में अब तक कुल 4002 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अगर बात लोगों के सैंपल जांचने की करें तो इस मामले में भी जयपुर और जोधपुर में करीब 57 हजार का फर्क है. जोधपुर में अब तक 195444 लोगों की जांच हो चुकी है जबकि जयपुर में 138060 लोगों की जांच हुई है.
पढ़ें:जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस