राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NLU जोधपुर का वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित, 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिली डिग्री और गोल्ड मेडल - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह वर्चुअली आयोजित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को ऑनलाइन डिग्री प्रदान की गई. वहीं एक छात्रा मोली आशीष लखनपाल को 10 गोल्ड मेडल मिले.

By

Published : Jan 17, 2021, 4:02 PM IST

जोधपुर. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर का वर्चुअल दीक्षांत समारोह रविवार को संपन्न हुआ. इस दीक्षांत समारोह में एनएलयू के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन डिग्री दी गई. साथ ही मेघावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल वितरित किए गया.

वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से इस बार आयोजन करना संभव नहीं था. इस को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति और राजस्थान उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती ने वर्चुअल माध्यम से इस दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की.

यह भी पढ़ें.बाड़मेरः गरीबों का हक मारने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई, 1725 कर्मचारियों से वसूले करोड़ों रुपए

वहीं टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए. एनएलयू में छात्रा मोली आशीष लखनपाल को अलग-अलग विषयों में टॉप करने के चलते सर्वाधिक 10 गोल्ड मेडल मिले. छात्रा के 10 मुख्य अतिथि ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर पूनम सक्सेना ने की. उन्होंने संबोधित करते हुए पास होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details