जोधपुर. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर का वर्चुअल दीक्षांत समारोह रविवार को संपन्न हुआ. इस दीक्षांत समारोह में एनएलयू के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन डिग्री दी गई. साथ ही मेघावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल वितरित किए गया.
वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से इस बार आयोजन करना संभव नहीं था. इस को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति और राजस्थान उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती ने वर्चुअल माध्यम से इस दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की.