जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रहे.
दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के छात्रों को 1 लाख 4 हजार 244 डिग्री दी. साथ ही 145 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. जहां, जोधपुर सहित कई ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्रा आकर यहां अध्ययन करते हैं. साथ ही 145 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलें.