जोधपुर. चिकित्सा विभाग में वार्षिक संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को 6वें दिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के तीनों अस्पतालों के संविदा कर्मियों ने एमडीएम प्रशासनिक खंड के बाहर 2 घंटे का धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
एमडीएम के संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, होमगार्ड ने काटी ओपीडी पर्चियां - एमडीएम अस्पताल में प्रोटेस्ट
चिकित्सा विभाग के वार्षिक संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर संविदा कर्मियों ने बुधवार को 6वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के तीनों अस्पतालों के संविदा कर्मियों ने एमडीएम प्रशासनिक खंड के बाहर 2 घंटे का धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
![एमडीएम के संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, होमगार्ड ने काटी ओपीडी पर्चियां Boycott of contract workers, Protest in MDM hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10397717-thumbnail-3x2-jodhpur.jpg)
ठेका कर्मियों के कार्य बहिष्कार और हड़ताल को देखते हुए अस्पताल के बाहर ओपीडी में मरीजों की काफी लंबी कतारें देखने को मिली. जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए होमगार्ड कर्मचारियों को ओपीडी में पर्ची काटने के लिए नियुक्त किया. जहां होमगार्ड के जवानों ने सभी मरीजों को पर्ची देने का काम किया, जिससे अस्पताल में एक बारगी भीड़ में कमी हो गई और अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगी.
संयोजक तेजपाल ने बताया कि राज्य स्तरीय संघर्ष समिति के आह्वान पर रोज 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाता है. उसी के संदर्भ में आज भी कार्य बहिष्कार किया गया. उनका कहना है कि ठेका कर्मचारी को संविदा या एमआरएस के माध्यम से भर्ती कर ठेका पर्दा प्रथा से मुक्ति दिलाने की मांग की. संयोजक का कहना है कि वे लोग 6 दिन से लगातार कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही धरने पर बैठे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी राज्य सरकार का रुख उनके तरफ नहीं दिखाई दे रहा. जिसके चलते सभी जगह कर्मियों में काफी रोष है और अगर समय रहते उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगे भी कार्य बहिष्कार और धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे.