राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानव तस्करी यूनिट का कॉन्सटेबल 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने डेढ़ माह मॉनिटरिंग कर आज पकड़ा - एसीबी की कार्रवाई

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी यूनिट के कॉन्स्टेबल को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मानव तस्करी यूनिट , कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
कॉन्सटेबल 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 11:09 PM IST

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी यूनिट के कॉन्स्टेबल को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जसोल हेरिटेज होटल के पुलिस लाइन के नजदीक मंगलवार शाम को कॉन्स्टेबल राम खिलाड़ी मीणा को ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है.

डॉ. राजपुरोहित के अनुसार हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री बासनी सेकंड फेज में आई हुई है. 6 सितंबर को रामखिलाड़ी मानव तस्करी यूनिट तहत उसके यहां गया और वहां काम कर रहे युवकों की उम्र 18 वर्ष से कम बता कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए धमकाया और 40000 की मांग की. ऐसा न करने पर मुकदमा दर्ज कर फैक्ट्री बंद कराने की धमकी दी. इस पर उसने मालिक जावेद से मौके से 30,000 रुपए लिए और शेष 10000 रुपए 2 दिन में देने का कहा. इसके बाद मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी से की जिस पर 13 सितंबर को रिश्वत राशि का सत्यापन करवाया गया.

कॉन्सटेबल 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढ़ें.VMOU में हुए 12 करोड़ के प्रिंटिंग घोटाला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

उस समय उसने 5 हजार रुपए लिए, लेकिन इसके बाद राम खिलाड़ी को एसीबी कार्रवाई का शक हो गया तो वह शेष राशि लेने के लिए नहीं आया. एसीबी ने उसपर डेढ़ माह तक नजर रखी. आज शाम को उसने वापस सम्पर्क किया तो जावेद ने उसे पुलिस लाइन के पास बुलाया. उसने शिवमंदिर के पास रुपये लिए लेकिन इसके बाद रामखिलाड़ी जावेद को मोटर साइकल पर साथ लेकर चलने लगा. जसोल हेरिटेज के पास उसे एसीबी ने रोका और पकड़ लिया.

Last Updated : Oct 19, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details