जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों के खिलाफ थानों में कार्रवाई का लगातार सिलसिला जारी है. 2 दिन पहले ही एक ट्रैफिक के एएसआई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ, जिसे सोमवार को निलंबित कर दिया गया. मंगलवार को एक कांस्टेबल को नागोरी गेट थाना पुलिस ने महिला को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जोधपुर पुलिस लाइन में रहने वाले कैलाश बाड़ोलिया एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल था, जहां से एक नंबर प्राप्त कर ग्रुप के सदस्य महिला को उसने अनर्गल आपत्तिजनक संदेश भेजे. थानाधिकारी पाना चौधरी के अनुसार आरोपी खुद ही ग्रुप का भी एडमिन भी था. महिला भी समाज की पदाधिकारी है, जिसको लेकर महिला ने नागोरी गेट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे महिला उत्त्पीड़न और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.