राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल और उसके दोस्त पर ब्लैकमेलिंग का आरोप - Blackmail

जोधपुर में एक युवती ने पुलिस कांस्टेबल को उसके मित्र पर ब्लैकमेलिंग करने और सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच थानाधिकारी पंकज राज माथुर कर रहे हैं.

ब्लैकमेल  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  पुलिस कांस्टेबल पर आरोप  महिलाओं के साथ अत्याचार  Torture with women  Police constable charged  Crime in Jodhpur  Jodhpur News  Blackmail  Accusations of blackmailing
ब्लैकमेलिंग का आरोप

By

Published : May 7, 2021, 3:41 AM IST

जोधपुर.शास्त्रीनगर थाने में एक युवती ने पुलिस के एक कांस्टेबल को उसके मित्र पर ब्लैकमेलिंग करने और सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच थानाधिकारी पंकज राज माथुर कर रहे हैं.

युवती ने आरोप लगाया है, मनीष जाट नामक व्यक्ति जो कि जालौर जिले के सायला थाने में पुलिस कांस्टेबल के रूप में पद स्थापित है. अपने साथी घेवरचंद के साथ मिलकर उसने उसके और उसके पुरुष मित्र के फोटो फोन से चुराकर उसे एडिट कर वायरल कर दिया. इसके अलावा मनीष जाट अपने पुलिस में होने की धमकी देकर उससे ब्लैक मेलिंग कर रहा है. इसके अलावा सेक्सुअल हैरेसमेंट की भी धमकी दे रहा है. पुरुष मित्र से लगातार रुपए देने का दबाव बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:दो सगे भाइयों सहित झाड़-फूंक करने वाले ने युवती के साथ 5 साल तक किया गैंग रेप, गर्भपात भी करवाया

पुलिस के अनुसार यह घटना गत महीने की है. उस समय मनीष और उसके मित्र घेवरचंद ने युवती के साथ रहने वाली महिला मित्र के फोन से उसका और उसके पुरुष के फोटो चुरा लिए, जिन्हें बाद में एडिट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details