जोधपुर.शास्त्रीनगर थाने में एक युवती ने पुलिस के एक कांस्टेबल को उसके मित्र पर ब्लैकमेलिंग करने और सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच थानाधिकारी पंकज राज माथुर कर रहे हैं.
युवती ने आरोप लगाया है, मनीष जाट नामक व्यक्ति जो कि जालौर जिले के सायला थाने में पुलिस कांस्टेबल के रूप में पद स्थापित है. अपने साथी घेवरचंद के साथ मिलकर उसने उसके और उसके पुरुष मित्र के फोटो फोन से चुराकर उसे एडिट कर वायरल कर दिया. इसके अलावा मनीष जाट अपने पुलिस में होने की धमकी देकर उससे ब्लैक मेलिंग कर रहा है. इसके अलावा सेक्सुअल हैरेसमेंट की भी धमकी दे रहा है. पुरुष मित्र से लगातार रुपए देने का दबाव बना रहे हैं.