जोधपुर.देहात एवं शहर जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दिन केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए कृषि संबंधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बर्बरतापूर्वक दमन के विरोध में मौन व्रत रखकर किसानों का समर्थन किया.
नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पहले तो तानाशाही तरीके से कृषि के क्षेत्र में तीन काले कानून ले आई और जब भारत के किसान इसके खिलाफ उठ खड़े हुए तो 60 दिनों से अधिक चल रहे उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को षड़यंत्र कह कर बर्बरतापूर्वक दमन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के समर्थन में उठ खड़े होने की जरूरत है और इसी क्रम में युवा कांग्रेस आगे भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन एवं आंदोलन करती रहेगी.