राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी पुण्यतिथि: किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा मौन वृत

जोधपुर देहात एवं शहर जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दिन केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए कृषि संबंधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बर्बरतापूर्वक दमन के विरोध में मौन व्रत रखकर किसानों का समर्थन किया.

Gandhi death anniversary in Jodhpur, Jodhpur Congress News
किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा मौन वृत

By

Published : Jan 30, 2021, 11:00 PM IST

जोधपुर.देहात एवं शहर जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दिन केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए कृषि संबंधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बर्बरतापूर्वक दमन के विरोध में मौन व्रत रखकर किसानों का समर्थन किया.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा मौन वृत

नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पहले तो तानाशाही तरीके से कृषि के क्षेत्र में तीन काले कानून ले आई और जब भारत के किसान इसके खिलाफ उठ खड़े हुए तो 60 दिनों से अधिक चल रहे उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को षड़यंत्र कह कर बर्बरतापूर्वक दमन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के समर्थन में उठ खड़े होने की जरूरत है और इसी क्रम में युवा कांग्रेस आगे भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन एवं आंदोलन करती रहेगी.

पढ़ें-सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस की जीत कैलाश त्रिवेदी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: डोटासरा

उन्होंने किसानों के समर्थन एवं उनके दमन के विरोध में गांधीजी का बताया हुआ मौन व्रत का हथियार उनको सच्ची श्रद्धांजलि है. मौन व्रत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें लूणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, जोधपुर उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा, महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, पुनीत जांगू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details