राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अशोक गहलोत के गढ़ से पायलट को CM बनाने की उठ रही मांग - पायलट को सीएम बनाने की मांग

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम के बीच घमासान लगातार जारी है. ऐसे में सीएम सिटी यानी की गहलोत के गृह नगर जोधपुर से भी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग उठने लगी हैं. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि आलाकमान सचिन पायलट को सीएम बनाती है तो कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी.

rajasthan political crisis  rajasthan political news  rajasthan politicas  gehlot government news  jaipur news  etv bharat news
पायलट को सीएम बनाने की मांग

By

Published : Jul 13, 2020, 8:04 PM IST

जोधपुर.सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहे घमासान के चलते प्रदेश सरकार पर संकट बना हुआ है. लेकिन, खुद गहलोत और कांग्रेस के पदाधिकारी यह मान रहे हैं कि सरकार सुरक्षित है. इस बीच गहलोत के गृह नगर जोधपुर से भी उन्हें हटाकर उनकी जगह सचिन पायलट को प्रदेश सरकार की कमान देने की मांग उठ रही हैं.

जोधपुर में पायलट के समर्थक, पूर्व पार्षद और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के प्रवक्ता राजेश मेहता खुलकर पायलट के समर्थन में आ गए हैं. मेहता ने सोमवार को पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पहल की और शिव का अभिषेक भी किया. शिव का अभिषेक करते समय सचिन पायलट के मुखौटे भी रखे गए.

पायलट को सीएम बनाने की मांग

यह भी पढ़ेंःजयपुर में पायलट का विरोध...गहलोत समर्थकों ने जमकर लगाए नारे

मेहता ने कहा कि पायलट ने अपनी मेहनत कर सरकार बनाई, लेकिन अब उन्हें मौका मिलना चाहिए. प्रदेश नेतृत्व युवाओं के हाथ में आना चाहिए, जिससे युवा कार्यकर्ताओं को तरजीह मिल सके. ऐसे में अशोक गहलोत को हटाकर आलाकमान को पायलट को सीएम मनोनीत करना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि अब समय आ गया है कि हाईकमान युवाओं को आगे बढ़ाए और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए.

कार्यकर्ताओं की यह कामना सफल हो, इसके लिए सोमवार को जोधपुर शहर में कांग्रेस पार्टी के हिन्दू मुस्लिम कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. साथ ही मंदिर में बैठकर हवन और अभिषेक किया. उसके बाद कार्यकर्ताओ ने भगवान से प्रार्थना किया कि सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनते हैं तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details