जोधपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का जोधपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सादगी से जन्मदिन मनाया. इस मौके पर शहर में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसके अलावा गौशाला में गायों के लिए भोजन वितरित किया.
विधायक मनीषा पवार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सरवन पटेल की मौजूदगी में मथुरा दास माथुर अस्पताल की इंदिरा रसोई में कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत का केक काटा और उसके बाद वहां भोजन करने वाले लोगों को वितरित किया. इसके अलावा भोजन के लिए अलग से मिठाई भी वितरित की गई.