जोधपुर. राहुल गांधी अकसर सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री के दो मित्रों को निशाने पर लेते हैं. कहते हैं इन दो व्यवसायी मित्रों को पीएम फायदा पहुंचा रहे हैं. इनमें से एक मुकेश अम्बानी हैं और दूसरे हैं गौतम अडाणी (Adani Invests In Rajasthan). लेकिन पहली बार ऐसा मौका आया है जब भाजपा ने कांग्रेस को अडाणी के नाम पर घेरा है. मामला अडाणी समूह को निवेश के लिए जमीन मुहैया कराने का है.
सीतारमणा ने संसद में लिया नाम: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर चर्चा के दौरान राजस्थान के पावर प्रोजेक्ट्स के लिए अडाणी के साथ का नाम लिया (Congress Vs BJP on Adani). उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अडाणी को लगातार जमीनें दे रही है. करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर जमीन देने की मंजूरी हो चुकी है. दोनों के बीच MOU साइन हो गया है. वित्त मंत्री ने सदन में कहा- बीते 15 दिसम्बर 2021 को अडाणी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड के साथ एक MOU साइन किया गया जहां 1500 मेगावाट कैपेसिटी सोलर पार्क के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक जॉइंट पार्टनरशिप तय हुई.
मंत्री ने कहा कि यह इसलिए अहम है कि इस समझौते से एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने जयपुर में कहा था कि मोदी सरकार अडाणी और अंबानी के लिए काम करती है (Adani Group to Invest 2 lakh Crore in Rajasthan). सीतारमण ने तंज किया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ही अंबानी-अडाणी के लिए काम कर रहे हैं. सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के सीएम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के कहे की कोई परवाह नहीं करते हैं.
पढ़ें-Rathore Target Congress: कांग्रेस परदे के पीछे करती है अडानी समूह से डील -राजेंद्र राठौड़
उनके इन बोलों को लेकर संसद में खूब हंगामा भी हुआ (Tussle Over Adani). दरअसल, गौतम अडाणी ग्रुप प्रदेश में अगले सात सालों में दो लाख करोड़ रूपये निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है. इनमे सोलर प्रोजेक्ट ही नहीं इसके अलावा एविएशन, गैस और खाद्य तेल सहित कई अन्य क्षेत्र भी शामिल है.