जोधपुर. सीएम के घर में कांग्रेस समर्थकों की नाराजगी सामने आ रही. हालात कैसे हैं, यह मंगलवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देहात जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में सामने आए. कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में एक भी एमएलए नहीं पहुंचा, जबकि देहात से 6 विधायक आते हैं.
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव करण सिंह उचियारड़ा ने वहां मौजूद पूर्व सांसद एवं अशोक गहलोत के नजदीक बद्रीराम जाखड़ के सामने कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का दर्द बयां किया, जिसका वीडियो चर्चा में आ गया तो अब उसी कार्यक्रम का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पूर्व सरकारी वकील रह चुके बरकत खान मेहर ने (Barkat Khan Mehar on Gehlot Government) जमकर अपनी भड़ास निकाली.
मेहर ने तो यहां तक कहा कि जिन लोगों ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के एजेंटों के साथ मारपीट की उन्हें आज सरकार में बड़े पद दे दिए गए हैं. जो वकील कभी रजिस्ट्री करवाते थे, लोवर कोर्ट में खड़े नहीं हो सकते थे, हाईकोर्ट नहीं देखा उनको वहां पद दे दिए गए हैं. ऐसे लोग पार्टी की कब्र खोद रहे हैं. इससे कार्यकर्ता तो मायूस ही हो रहे हैं. कुल मिलाकर स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा (Allegation to Neglect Workers in Rajasthan Congress) को लेकर पुराने कांग्रेसियों ने जमकर भड़ास निकाली.