जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में राजनीति का धर्म है, लेकिन धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर राजनीति का धर्म टूट जायेगा, तो राजनेता अपने मार्ग से भटक जाएगा. जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं, उन्हे यह भेद समझने और उसे आत्मसात करने की जरूरत है.
सुरजेवाला सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे. जब उनसे आम आदमी पार्टी का कांग्रेस का विकल्प बनने और गुजरात-राजस्थान में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि (Randeep Surjewala on AAP) यह लोकतांत्रिक देश है, यहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां आई हैं. सभी को अधिकार है, लेकिन अंतिम निर्णय जनता को करना होता है. आम आदमी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कांग्रेस ही करती आई है और आगे भी करेगी.
पढ़ें:रणदीप सुरेजवाला बोले- मोदी और महंगाई, दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक