राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः कांग्रेस विधायक मनीषा पवार ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसा तंज - Jodhpur latest news

सीएम अशोक गहलोत पर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की तीखी प्रतक्रिया के बाद कांग्रेसी नेता उन पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक मनीषा पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोई हार का डर नहीं है, हार की बौखलाहट तो भाजपा नेताओं में है.

Jodhpur latest news, Jodhpur Hindi News
मनीषा पवार ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसा तंज

By

Published : Oct 31, 2020, 6:08 PM IST

जोधपुर. सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत पर जमकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत हार के डर से जोधपुर नहीं आए. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्टांप पेपर पर लिखकर दे सकता हूं कि बोर्ड भाजपा का ही बनेगा. इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद शहर विधायक मनीषा पवार ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोई हार का डर नहीं है हार की बौखलाहट तो भाजपा नेताओं में है.

मनीषा पवार ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसा तंज

विधायक मनीषा पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के बड़े नेता हैं. वह जब भी आते हैं तो भीड़ बहुत बड़ी संख्या में जुड़ती है और कोरोना के समय ऐसा करना ठीक नहीं है. इसलिए मैं जोधपुर ही नहीं कहीं पर भी नहीं जा रहे हैं. रही बात चुनाव की तो मुख्यमंत्री खुद जोधपुर सहित सभी जगह हो रहे चुनावों की मॉनिटरिंग लगातार कर रहे हैं. जोधपुर में भी उन्होंने हर स्तर पर निगम के चुनाव में फीडबैक लिया है.

पढ़ेंःनगर निगम चुनाव प्रचार में बोले शेखावत, 'निगम चुनाव में जनता सिखाएगी सरकार को सबक'

पार्टी के सभी पदाधिकारी उनसे मार्गदर्शन ले रहे हैं और उनके निर्देशन में ही हम दोनों नगर निगम पर विजय हासिल कर कांग्रेस का बोर्ड बनाएंगे. मनीषा पवार ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत पूरी तरह से बौखला गए हैं. नगर निगम उत्तर में भाजपा की हार निश्चित हो गई है और दक्षिण में भी भाजपा हारने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details