जोधपुर. रातानाडा स्थित पशु चिकित्सालय में महिला चिकित्सक के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार एवं राजकार्य में बाधा के मामले (female veterinarian assault case jodhpur) में आज पुलिस ने कांग्रेस नेता मृगेंद्र सिंह की पत्नी कोकिला सिंह को बुधवार को गिरफ्तार Congress leader wife arrested) कर लिया है. एडीसीपी भागचंद ने इसकी पुष्टि की है.
हालांकि इससे पहले बहुत ड्रामा भी हुआ. कोकिला सिंह अपनी गाड़ी से पुलिस कमिश्नर कार्यालय जा रही थी तभी उसे पुलिस ने रोक लिया, लेकिन वह गाड़ी से बाहर नहीं आई. करीब आधें घंटे तक सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा है. पुलिस को कहती रही कि वह पहले पुलिस कमिश्नर से मिलेगी उसके बाद ही वह गाड़ी से उतरेगी.बाद में वह कमिश्नर कार्यालय गई जिसके बाद उसे पुलिस ने भैरूजी चौराहा के पास से कर लिया है.
पढ़ें.Veterinarians Strike In Jodhpur : कांग्रेस नेता की पत्नी के Pet की मौत पर बवाल, पुत्र ने डाॅक्टरों के साथ की मारपीट
पशु चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ. सीमा व अन्य ने कोकिला सिंह और उसके पुत्र के विरुद्ध मारपीट करने और राजकार्य में बांधा डालने का मामला दर्ज करवाया था. गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से बुधवार को भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया जिस कारण पुलिस पर भी दबाव बढ़ा. वह बुधवार करीब पांच बजे जब पुलिस कमिश्नर कार्यालय जा रही थी तभी पुलिस की तीन गाड़ियों ने उसे रोका और उतरने का कहा, लेकिन वह अड़ी रही. कुछ देर में कोकिला सिंह का वकील भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस भी अड़ी रही और कमिश्नर कार्यालय से निकलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
राजकार्य से बना दबाव, बाकी मुकदमे में पुलिस चुप
यह पहला मौका है जब पुलिस ने इतनी तत्परता से कोकिला सिंह के विरुद्ध दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार किया है. इससे पहले 28 दिसंबर को ही रातानाडा थाने में पप्पूराम जाट ने कोकिला के विरुद्ध बदमाशों को भेजकर धमकी दिलवाने का एक मामला दर्ज करवाया था. उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का भी मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट और कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन करने से पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.