जोधपुर. बीस सूत्रीय कार्यक्रम (बीसूका) के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने देश में हो रही ईडी, सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ. चंद्रभान ने कहा है कि मेरा अमित शाह से आग्रह है कि इन संस्थाओं का दुरुपयोग करना (Chandrabhan appeals to Amit Shah stop misusing ed) बंद कर दीजिए. आज जितने भी छापे पड़ रहे हैं वह कांग्रेस या विपक्ष वालों के यहां ही पड़ रहे हैं. क्या बीजेपी में ऐसा कोई नहीं है जिसने गलत काम किया हो.
डॉ चंद्रभान ने कहा कि (Dr Chandrabhan target BJP) मैं यह भी जानता हूं कि भाजपा ट्रेडर्स की पार्टी है. सारे ब्लैक मार्केटिंग करने वाले हैं, फिर भी इनके यहां कोई रेड नहीं पड़ती. जोधपुर दौरे पर आए बीसूका उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा इंडस्ट्रलिस्ट ही इनका साथ दे रहे हैं. क्या उनमें से किसी ने कभी कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया. उनके यहां कोई छापा नहीं पड़ता. सभी छापे की कार्रवाई कांग्रेस और दूसरे पक्ष के नेताओं और उनके करीबियों पर पड़ रहे हैं.