राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कांग्रेस और भाजपा ने किया एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन - Slogans against Gajendra Singh Shekhawat

जोधपुर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता भी सियासी रण में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को जहां कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं भाजपा ने भी सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सीएम गहलोत पर भाजपा ने शेखावत को जानबूझकर बदनाम करने आरोप लगाया.

Bharatiya Janata Party , Congress protest,  Slogans against Gajendra Singh Shekhawat,  Demonstration against CM Gehlo
कांग्रेस और भाजपा ने किया एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jul 17, 2020, 10:10 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम में अब जोधपुर के भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कूद गए हैं. शुक्रवार को शुरुआत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कि जब उन्होंने पावटा सर्कल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री पद से हटाने की मांग की. इसके कुछ देर बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 12 मंडलों में गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन करने का एलान कर दिया. जिसके बाद देर शाम को भाजपा ने 12 मंडलों में सीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

राजस्थान का सियासी रण

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सामने आए ऑडियो में गजेंद्र सिंह का नाम आया है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करना चाहते थे. लेकिन प्रदेश सरकार ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शेखावत का पुतला बनाकर शहर के पावटा सर्कल पर जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें:राजेंद्र राठौड़ ने ऑडियो को बताया फर्जी, कहा- प्रदेश सरकार में हिम्मत है तो CBI से भी जांच करवा ले

कार्यकर्ताओं ने कहा कि शेखावत को जोधपुर शहर में प्रवेश नहीं करने देंगे और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन के विरोध में भाजपा ने भी सीएम गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी के नेतृत्व में 12 मंडलों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध किया गया. देवेंद्र जोशी ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत हमेशा विकास की राजनीति करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पुत्र की हार को अभी तक पचा नहीं पाए हैं और वह उसी हार का बदला लेने के लिए शेखावत को जानबूझकर इस मामले में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को शेखावत से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details