राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः महंगाई के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन कर जताया विरोध - rajasthan news

जोधपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से महंगाई के विरोध में यूनियन मैदान में जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया और मंहगाई के विरोध पर जमकर प्रदर्शन किया गया.

jodhpur news, rajasthan news, कॉमरेड पार्टी का विरोध, पुतला दहन कर प्रदर्शन, जोधपुर में विरोध प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में कॉमरेड पार्टी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 12, 2019, 8:17 PM IST

जोधपुर. भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से महंगाई के विरोध में गुरुवार को सोचती गेट के बाहर यूनियन मैदान में जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया और मंहगाई के विरोध पर जमकर प्रदर्शन किया गया.

महंगाई के विरोध में कॉमरेड पार्टी का विरोध प्रदर्शन

पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपी किशन ने बताया कि केंद्र की भाजपा नीति एनडीए सरकार महंगाई, बेरोजगारी, सहित मजदूर, किसानों, नौजवानों की समस्याओं के समाधान करने के स्थान पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को बांटने वाली कार्यवाही कर रही है. जिसका हम विरोध कर रहे है.

पढ़ेंः CAB: पाक विस्थापित हिंदुओं में खुशी की लहर, भाजपा नेताओं ने भी खिलाई मिठाई

गोपी किशन ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश को विभाजित करने की साजिश है. मोदी सरकार अमित शाह देश को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने जो वादे चुनाव से पूर्व आम जनता से किए थे उनको दरकिनार किया जा रहा है. नागरिकता संशोधित बिल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख गिर रही है. साथ ही यह बिल धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचाने वाला है.

गोपीकिशन ने बताया कि वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार का कंट्रोल नहीं हो रहा और महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. जिसके चलते आम आदमी परेशान हो रहा है और इसके विरोध में गुरूवार को पार्टी की ओर से प्रदर्शन जाहिर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया है. वहीं इस दौरान कई नेता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details