राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली से जुड़ी शिकायतें हुई दोगुनी, डिस्कॉम का दावा पूरी होगी आपूर्ति - jaipur discom

जोधपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर बिजली को लेकर आने वाली शिकायतें इन दिनों दोगुनी हो गई हैं. कॉल सेंटर के कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी से पहले 10 से 12,000 शिकायतें मिलती थी, लेकिन अब ये बढ़कर 25,000 तक पहुंच रही हैं.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
जोधपुर डिस्कॉम कॉल सेंटर में बिजली से जुड़ी शिकायतें दोगुनी हुई

By

Published : Jun 17, 2020, 8:17 PM IST

जोधपुर. गर्मी का दौर शुरू होने के साथ घरों और व्यावसायिक संस्थानों में बिजली की खपत बढ़ गई है. इसके चलते इलेक्ट्रिकसिटी फाल्ट भी बढ़ गए हैं. आलम यह है कि प्रदेश के दस जिलों की विद्युत वितरण का जिम्मा उठाने वाले जोधपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर आने वाली शिकायतें दोगुनी हो गई हैं. गर्मी से पहले जहां प्रतिदिन 10 से 12,000 शिकायतों के लिए कॉल आती थी. वह अब बढ़कर 25,000 तक पहुंच रही हैं. इनमें ज्यादा शिकायतें इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट से जुड़ी हैं.

जोधपुर डिस्कॉम कॉल सेंटर में बिजली से जुड़ी शिकायतें दोगुनी हुई

कॉल सेंटर के कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी से पहले 10 से 12,000 शिकायतें मिलती थी, लेकिन अब शिकायतें बढ़ गई हैं. ऐसे में कॉल सेंटर का भार भी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में भी कॉल सेंटर में सेवाएं लगातार जारी थी. इधर, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंह ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के अधीनस्थ लगभग सभी फीडर में मेंटेनेंस का काम युद्ध स्तर पर है. बड़े फीडर का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं छोटे फीडर में मरम्मत और रखरखाव का कार्य 75 से 80 तक पूर्ण हो गया है.

यह भी पढ़ें-भारत-चीन तनाव पर बोले रणदीप सुरजेवाला...कहा- मोदी सरकार की प्राथमिकता देश नहीं...सिर्फ सत्ता है

उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में आपूर्ति यथावत और नियमित रहेगी. उन्होंने कहा कि आंधी, तूफान आने पर ही बिजली बाधित हो सकती है. सिंह ने बताया कि जोधपुर शहर में अभी भी औद्योगिक इकाइयों का संचालन पूरा शुरू नहीं हुआ है. जिससे बिजली की 20 फीसदी खपत कम है. ऐसे में बिजली की कमी नहीं रहेगी. जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत जोधपुर संभाग के पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर, बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिले में बिजली की आपूर्ति और रखरखाव आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details