जोधपुर. गर्मी का दौर शुरू होने के साथ घरों और व्यावसायिक संस्थानों में बिजली की खपत बढ़ गई है. इसके चलते इलेक्ट्रिकसिटी फाल्ट भी बढ़ गए हैं. आलम यह है कि प्रदेश के दस जिलों की विद्युत वितरण का जिम्मा उठाने वाले जोधपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर आने वाली शिकायतें दोगुनी हो गई हैं. गर्मी से पहले जहां प्रतिदिन 10 से 12,000 शिकायतों के लिए कॉल आती थी. वह अब बढ़कर 25,000 तक पहुंच रही हैं. इनमें ज्यादा शिकायतें इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट से जुड़ी हैं.
कॉल सेंटर के कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी से पहले 10 से 12,000 शिकायतें मिलती थी, लेकिन अब शिकायतें बढ़ गई हैं. ऐसे में कॉल सेंटर का भार भी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में भी कॉल सेंटर में सेवाएं लगातार जारी थी. इधर, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंह ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के अधीनस्थ लगभग सभी फीडर में मेंटेनेंस का काम युद्ध स्तर पर है. बड़े फीडर का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं छोटे फीडर में मरम्मत और रखरखाव का कार्य 75 से 80 तक पूर्ण हो गया है.