जोधपुर.प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही पान-मसाला और जर्दा प्रतिबंधित है. इसके बावजूद बाजार में लगातार पान-मसाला और जर्दा की कालाबाजारी की जा रही है, जिससे करोड़ो की टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इस पर शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग की ओर से जोधपुर में भी पान-मसाला और जर्दा व्यापारियों एवं उनकी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई.
इसके कार्रवाई के तहत वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शहर में अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की. इसको लेकर जोधपुर कृषि मंडी मंडोर- 9 मिल स्थित पान-मसाला फैक्ट्री के साथ ही कई व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की. इसमें लाखों का माल जब्त किया गया है.