राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Complaint Against kangana Ranaut: सिख समाज पर टिप्पणी करने को लेकर जोधपुर में कंगना के खिलाफ एक और शिकायत - jodhpur news

सिख समाज को लेकर विवादास्पद बयान देने पर अभिनेत्री कंगना रनौत (KANGANA RANAUT) के खिलाफ जोधपुर के शास्त्रीनगर थाने में एक और शिकायत दी गई है. इसके साथ ही कंगना से पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award) वापस लेने की भी मांग की गई है.

COMMENT AGAINST SIKH COMMUNITY, Complaint Against kangana Ranaut
कंगना के खिलाफ एक और शिकायत

By

Published : Nov 24, 2021, 10:46 AM IST

जोधपुर. विवादास्पद बयान देकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (KANGANA RANAUT) के खिलाफ जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में एक और शिकायत दी गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री की ओर से सिक्ख किसानों और सिक्ख समाज के बारे में भद्दी शब्दावली (COMMENT AGAINST SIKH COMMUNITY) प्रयोग करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में पोस्ट डाली गई है. इससे सिख समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

शिकायतकर्ता अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ममोत्रा इसके लिए केंद्र सरकार से कंगना को दिया गया पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award भी वापस लेने की मांग की है. शास्त्री नगर थाना पुलिस को सौंपी गई शिकायत में बताया गया है कि अभिनेत्री ने 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर कहा है कि दंगों के दौरान उनको (सिखों को) मच्छर की तरह मसल दिया गया.

पढ़ें.सिखों के संबंध में 'अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर कंगना के खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी

आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने कविता के माध्यम से सिख समाज को अपमानित किया है जिस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले महिला कांग्रेस के आह्वान पर आजादी को भीख बताने के बयान पर भी शास्त्रीनगर थाने में ही कंगना के खिलाफ शिकायत विधायक मनीषा पवार ने दी थी. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details