जोधपुर. विवादास्पद बयान देकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (KANGANA RANAUT) के खिलाफ जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में एक और शिकायत दी गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री की ओर से सिक्ख किसानों और सिक्ख समाज के बारे में भद्दी शब्दावली (COMMENT AGAINST SIKH COMMUNITY) प्रयोग करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में पोस्ट डाली गई है. इससे सिख समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
शिकायतकर्ता अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ममोत्रा इसके लिए केंद्र सरकार से कंगना को दिया गया पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award भी वापस लेने की मांग की है. शास्त्री नगर थाना पुलिस को सौंपी गई शिकायत में बताया गया है कि अभिनेत्री ने 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर कहा है कि दंगों के दौरान उनको (सिखों को) मच्छर की तरह मसल दिया गया.