राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर ने सैन्य तैयारियों का लिया जायजा - Commander of southern command

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के आर्मी कमांडर ने बुधवार को कोणार्क कोर की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी सैनिकों के सतत प्रयासों एवं सैन्य प्रशिक्षण के सर्वोच्च स्तर की सराहना की.

Review of military preparations of Konark Core,  Jodhpur news
सैन्य तैयारियों का जायजा

By

Published : Aug 26, 2020, 9:52 PM IST

जोधपुर.भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने बुधवार को जोधपुर सैन्य स्टेशन स्थित कोणार्क कोर का दौरा किया. इस दौरान आर्मी कमांडर ने सैन्य तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी सैनिकों के सतत प्रयासों एवं सैन्य प्रशिक्षण के सर्वोच्च स्तर की सराहना की.

चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मोहंती ने कोणार्क कोर की किसी भी परिस्थिति का सामना करने और देश की संप्रभुता की रक्षा करने की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने सभी सैन्य कर्मियों से आह्वान किया कि वह भविष्य की संभावित युद्ध परिस्थितियों के लिए सैन्य तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें और उच्च स्तरीय व्यावसायिकता को प्राप्त करें.

पढ़ें-सीमा तनाव के बीच रूस में चीन के साथ सैन्य अभ्यास करेगा भारत

इस मौके पर आर्मी कमांडर को कोणार्क कोर की ओर से कोरोना महामारी के काल में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया. आर्मी कमांडर ने कोणार्क कोर के सभी सैन्य कर्मियों की सराहना करते हुए नागरिक प्रशासन के साथ तालमेल पर संतोष व्यक्त किया. कोणार्क कोर एवं नागरिक प्रशासन मिलजुल कर हर परिस्थिति का सामना करने मे सक्षम हैं, चाहे वह कोरोना महामारी हो, आंतरिक सुरक्षा से संबंधित कोई आपातकालीन स्थिति हो या कोई प्राकृतिक आपदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details