जोधपुर. जिले के बावड़ी कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर बुधवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
हादसे का पता लगते ही हाईवे के आसपास के होटल संचालक और आमजन भागकर मौके पर पहुंचे. लेकिन अंधेरा होने से बचाव कार्य में भी परेशानी आई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बावड़ी अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया गया. अंधेरे की वजह से मुश्किलों से लोगों ने ट्रेलर में फंसे घायलों को निकाला. इस दौरान अस्पताल ले जाते ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया.