जोधपुर.लंबे इंतजार के बाद अब जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह खुल रही है. बीसीसीआई के मापदंडों के अनुरूप तैयार हुए स्टेडियम का रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि सीएम की मौजूदगी में जोधपुर विकास प्राधिकरण और आरसीए के बीच एमओयू भी होगा.
जेडीए आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि एमओयू का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री के आगमन (Renovation of Barkatullah Khan Stadium) पर यह प्रक्रिया पूरा करना प्रस्तावित है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने जोधपुर के स्टेडियम के लिए 20 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की थी. रिनोवेशन का काम जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से हुआ है. स्टेडियम में नए पवेलियन बनवाए गए हैं. साथ ही पूरी कुर्सियां भी बदली गई हैं. इसके अलावा नए बॉक्स का निर्माण यहां करवाया गया है.
वैभव गहलोत खुद अपनी टीम के साथ यहां बीसीसीआई के मापदंडों पर होने वाले काम (Barkatullah Khan Stadium on BCCI standards) देखने के लिए आते रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को जीतो के कॉनक्लेव के समापन समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे. इसके अलावा वे प्रदेश में खुल रही नई इंदिरा रसोई का जोधपुर से शुभारंभ करेंगे. शाम को उनके वापस जयपुर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.