राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजयदशमी पर जोधपुर पहुंचे सीएम गहलोत, बोले- अगला बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा - Rajasthan hindi news

विजयदशमी पर बुधवार को सीएम गहलोत जोधपुर (cm Gehlot reached Jodhpur on Vijayadashmi) पहुंचे. उन्होंने प्रदेश वासियों को पर्व की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने अगले बजट पेश करने को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछला बजट किसानों को समर्पित था और अगल बजट युवाओं औऱ छात्रों को समर्पित होगा .

विजयदशमी पर जोधपुर पहुंचे गहलोत
विजयदशमी पर जोधपुर पहुंचे गहलोत

By

Published : Oct 5, 2022, 4:59 PM IST

जोधपुर.प्रदेश में गत दिनों हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सामान्य प्रतीत होते हालातों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अगला बजट पेश करने की बात कर रहे हैं. बुधवार को वह जोधपुर में (cm Gehlot reached Jodhpur on Vijayadashmi) विजयदशमी समारोह पर भाग लेने के लिए जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जोधपुर वासियों और प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर कहा कि (Gehlot on next Budget) अगला बजट वे पेश करेंगे जो युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा.

गहलोत ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय पूरी दुनिया में एक अलग तरह का संदेश है. गांधी जी ने कहा था कि सत्य ही ईश्वर है और हम उसी में विश्वास करते हैं और उसी के अनुरूप काम करते हैं. आज का दिन पूरे देश में सत्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. हम चाहते हैं कि देश और दुनिया में लोग शांति और सद्भावना से रहें. गहलोत ने कहा कि इस बार का बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित करने का प्रयास रहेगा. पिछला बजट प्रदेश के किसानों को समर्पित किया था औऱ आने वाले बजट को लेकर हमने युवाओं से सुझाव मांगे हैं.

विजयदशमी पर जोधपुर पहुंचे गहलोत

पढ़ें.AICC Instructions: जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के लिए जिला प्रभारियों से मांगे गए नाम, बागी विधायकों पर सख्ती

कोशिश करेंगे कि उनके सुझावों को बजट में शामिल कर सकें. गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का सफल आयोजन हुआ था और अब हम 19 नवंबर को इंदिरा गांधी जयंती से शहरी ओलंपिक शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले गहलोत के एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. गहलोत बुधवार को 'रावण का चबूतरा' पर आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे और रात को वापस जयपुर के लि रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details