जोधपुर.प्रदेश में गत दिनों हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सामान्य प्रतीत होते हालातों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अगला बजट पेश करने की बात कर रहे हैं. बुधवार को वह जोधपुर में (cm Gehlot reached Jodhpur on Vijayadashmi) विजयदशमी समारोह पर भाग लेने के लिए जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जोधपुर वासियों और प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर कहा कि (Gehlot on next Budget) अगला बजट वे पेश करेंगे जो युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा.
गहलोत ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय पूरी दुनिया में एक अलग तरह का संदेश है. गांधी जी ने कहा था कि सत्य ही ईश्वर है और हम उसी में विश्वास करते हैं और उसी के अनुरूप काम करते हैं. आज का दिन पूरे देश में सत्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. हम चाहते हैं कि देश और दुनिया में लोग शांति और सद्भावना से रहें. गहलोत ने कहा कि इस बार का बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित करने का प्रयास रहेगा. पिछला बजट प्रदेश के किसानों को समर्पित किया था औऱ आने वाले बजट को लेकर हमने युवाओं से सुझाव मांगे हैं.