जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अपना जोधपुर दौरा रद्द कर जयपुर के लिए रवाना हो गए (CM On Udaipur Murder). रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उदयपुर हत्याकांड के विदेशी लिंक से इनकार नहीं किया (CM Says its a Conspiracy). गहलोत ने कहा कि ये घटना बिना किसी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय संबंधों के नहीं हो सकती. इसे ध्यान में रख कर ही जांच की जा रही है. गहलोत ने इस घटना को सीधे आंतकवाद से नहीं जोड़ा लेकिन ये जरूर कहा कि रेडिकल एलिमेंट के लिंक के बिना ये नहीं हो सकता था.
सीएम ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को जघन्य घटना बताया. बोले इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम (Udaipur Murder A conspiracy) है. साथ ही कहा कि इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी बना दी गई है. सभी तरह के तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि सीएम तीन दिन के दौरे पर जोधपुर आए थे लेकिन उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या से उपजे हालात के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इससे पहले मंगलवार रात को भी वे सर्किट हाउस में देर रात तक हालातों को लेकर अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मीटिंग करते रहे.