जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार दिवसीय दौरे पर रविवार शाम जोधपुर (CM Gehlot Jodhpur visit) पहुंचेंगे. रविवार शाम करीब 7 बजे जयपुर से विशेष विमान से जोधपुर पहुंचने के बाद वे सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. सोमवार को वे पाल गांव में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार दिवसीय दौरे पर रविवार को आएंगे जोधपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को अपने चार दिवसीय दौर पर जोधपुर पहुंचेंगे. सोमवार को गहलोत पाल गांव में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा क्षेत्र में वे कई जगह कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
इसके अलावा मसूरिया मेले के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. सुमेर शिक्षण संस्थना के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. बाकी समय रिजर्व रखा गया है. मंगलवार को वे राज्य स्तरीय वन उत्सव में शामिल होंगे, शहर के विकास कार्य देखेंगें और शाम को कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक होंगे. बुधवार सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई में शामिल होंगे. दोपहर तीन बजे उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम है. सीएम का इससे पहले इतना ही बड़ा कार्यक्रम 28 जून को बना था, लेकिन इसी दिन उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हो गई थी. इससे उपजे हालात के चलते वे अगले दिन ही वापस चले गए थे. दो माह बाद वे जोधपुर के लंबे दौरा पर आ रहे हैं.
पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत पहुंचे कोटा, बूंदी और कोटा जिले का किया हवाई सर्वे