राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA को लागू करने में अड़चन पैदा ना करें सीएम गहलोत, नहीं तो करेंगे विरोधः पाक विस्थापित - Jodhpur Amit Shah Rally

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भाजपा के शुरू हुए जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को जोधपुर में एक रैली आयोजित हुई. वहीं, रैली में भाग लेने आए पाक विस्थापितों का कहना था कि अगर सरकार ने हमारी नागरिकता में अड़चन डाला तो हम सरकार का विरोध करेंगे.

जोधपुर अमित शाह रैली  , Jodhpur news
जोधपुर अमित शाह रैली

By

Published : Jan 3, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 5:28 PM IST

जोधपुर. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भाजपा के शुरू हुए जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को जोधपुर में एक रैली आयोजित हुई. जन जागरण अभियान के इस रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने भाग लिया. रैली में भाग लेने आए पाक विस्थापितों ने गृह मंत्री से कहा कि हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारे लिए कानून पारित किया. लेकिन अब राज्य सरकार इस में अड़चन लगा रही है.

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बोले पाक विस्थापित

पाक विस्थापितों ने कहा कि सरकार को पता होना चाहिए कि हम कितनी मुसीबत में रह रहे हैं. विस्थापितों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी नागरिकता में अड़चन डाला तो हम सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मिलना चाहते हैं कि वह हमें नागरिकता क्यों नहीं देना चाहते हैं. विस्थापितों कहना था कि भारत के संविधान के मुताबिक केंद्र सरकार जो कानून बनाती है, उसे राज्य सरकार को लागू करना ही होता है. लेकिन राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही है.

पढ़ें- राज्य में 20 हजार 770 पाक विस्थापित अल्पसंख्यकों को नागरिकता का इंतजार , केंद्रीय गृहमंत्री के जोधपुर दौरे से जगी उम्मीद

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह की रैली में बड़ी संख्या में पाक विस्थापित भाग लेने आए थे, जिन्हें अभी नागरिकता का इंतजार है. नए कानून के अनुसार 6 साल से जो भारत में रह रहा है उसे नागरिकता दी जाएगी. जोधपुर में ऐसे हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं जिन्हें नागरिकता मिलने की राह आसान हो जाएगी.

Last Updated : Jan 3, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details