राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र के हाल के लिए भाजपा खुद जिम्मेदार : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - BJP responsible for Maharashtra situation

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम गहलोत ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जहां मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इनमें कई फरियादी भी थे. इसके बाद सीएम गहलोत पत्रकारों से भी मुखातिब हुए.

CM Gehlot, मुख्यमंत्री गहलोत, jodhpur latest news, जोधपुर न्यूज, महाराष्ट्र के हालात के लिए बीजेपी जिम्मेदार,

By

Published : Nov 8, 2019, 1:13 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे और जनसुवाई की. बता दें कि सुबह से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने वालों का तांता लगा रहा. हजारों फरियादी सीएम गहलोत के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने भी किसी को निराश नहीं किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा

सभी से मुख्यमंत्री गहलोत ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इनमें कई फरियादी भी थे. जिनके ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.

वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के जो हालात बने हैं, उसके लिए बीजेपी खुद जिम्मेदार हैं. साथ ही ऐसा क्या हो गया कि जिन दो पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ा और बीजेपी की केंद्र सरकार के बावजूद शिवसेना अपने स्टैंड पर अड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे वादे किए होंगे तभी यह हालात बने हैं.

यह भी पढे़ं : दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, भारी नमी का असर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर,गोवा, कर्नाटक जहां भी भाजपा को मौका मिला, भाजपा ने लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाई है. लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है और जल्द ही इनकी हकीकत जनता के सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details