जोधपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनआरपी को लेकर जो हालात बने हैं, वह बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में जो हमला हुआ है वह बहुत बड़ी घटना है.
सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जिस तरीके से बर्बरता की गई है, वह सामान्य बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. गहलोत ने कहा कि देश की राजधानी में ऐसी घटना होती है, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती है और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि देश के राजधानी की यह स्थिति क्यों है, ऐसे हालात में प्रधानमंत्री का नैतिक दायित्व है कि वह खुद सामने आए और जनता के सामने स्थिति साफ करें जिससे कि स्थितियां सुधर सके.