जोधपुर.देश में पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने मुफ्त और सस्ती बिजली की कई जगह पर घोषणा की है. राजस्थान में भी सस्ती बिजली को लेकर कई प्रदर्शन हो चुके हैं. लगातार मांग भी उठती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से 2 साल पहले ही (CM Gehlot Big Announcement About Electricity) राज्य विधानसभा में बुधवार को पेश किए गए बजट में प्रदेश के हर घर के बिजली खर्च में कमी का तोहफा देकर सबको चौंका दिया.
लोगों का कहना है कि बिजली खर्च लगातार बढ़ रहा था. इस घोषणा से बिजली का सदुपयोग भी होगा और सभी को राहत भी मिलेगी. सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए वित्तीय वर्ष में 100 यूनिट तक का उपभोग करने वालो को 50 यूनिट मुफ्त बिजली (CM Ashok Gehlota Announce Free Electricity) दी जाएगी. इसके बाद 150 यूनिट के उपभोग पर तीन रुपए और 300 यूनिट तक के उपभोग पर दो रुपए प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा.