जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर का वीडियो (CM Advisor Babulal Nagar Threatening Case) पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से डर लगता है ?
दरअसल, दूदू में एक सभा में विधायक नागर ने कहा कि यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है. किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी. बंद कर देगी और केस लग जाएगा. बाद में मुझे मत कहना. इस पर शेखावत ने कहा कि ये कौन सा कानून है, जिसमें राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा (Union Minister Took a Dig at Babulal Statement) किसी और के नाम के नारे लगाने पर पुलिस पकड़ कर केस बना देगी ?
पढ़ें :कांग्रेस में चापलूसी और चमचागिरी की परिपाटी की पराकाष्ठा है, नेता कर रहे राजनीति को विकृत : पूनिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने ही कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर (Gajendra Shekhawat Targets on CM Gehlot) क्या हासिल हो जाएगा ? यहां नहीं तो कहीं और नारे लगेंगे. वहीं, खेल मंत्री अशोक चांदना के जूता फिंकवाने वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. आज जूते चले हैं, कल कपड़े फटेंगे.
पढ़ें :पायलट का खौैफ: CM के सलाहकार MLA ने भीड़ को धमकाया, केवल गांधी और गहलोत के नारे लगाना...तीसरा लगाया तो जेल करवा दूंगा
दरअसल, पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूते फेंकने और हंगामा करने की घटना ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस घटना के बाद कई नेताओं और विधायकों में बेचैनी साफ दिखाई देने लगी है. साथ ही डर भी बना हुआ है कि ऐसी घटना फिर नहीं हो जाए. नेताओं के डर का आलम यह है कि जयपुर के दूदू में सीएम अशोक गहलोत की सभा से पहले निर्दलीय विधायक व सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर ने सभा में लोगों को धमकाया. उन्होंने साफ कहा कि सभा में राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद के ही नारे सभी को लगाने हैं. इसके अलावा किसी का भी नारा लगाया तो पुलिस उठाकर ले जाएगी और जेल में डाल देगी.