राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कपड़ा व्यापारी ने पहले पत्नी-बच्चियों को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या...मिला सुसाइड नोट

जोधपुर (Jodhpur) में एक कपड़ा व्यापारी (Cloth Merchant) ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या की उसके बाद घर में पड़े सिलेंडर पर चढ़कर गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक घटना की जानकारी पड़ोसी के जरिए सबको मिली. हत्या (Murder) और आत्महत्या (Suicide) के पीछे छुपी कहानी तलाशने में जुटी पुलिस (Jodhpur Police) को मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट मिला है. इसे अब जांचा जा रहा है.

Mass suicide
एक ही परिवार के चार सदस्यों का मिला शव

By

Published : Oct 1, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 9:23 AM IST

जोधपुर: शहर के रातानाड़ा (Ratanada) थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और बेटियों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की तो एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें व्यापारी दीनदयाल अरोड़ा ने पत्नी और बेटियों को मार, फांसी पर लटकने की बात लिखी है. उसने लिखा है कि इस पूरे वाकये के लिए वो ही जिम्मेदार है.

जोधपुर में दर्दनाक वारदात

ये भी पढ़ें- #JeeneDo: चूरू में नाबालिग बालिका को अगवा कर Gang Rape

सुगबुगाहट नहीं हुई तो पड़ोसी पहुंची घर

सर्किट हाउस रोड पर स्थित सूर्या अपार्टमेंट (Surya Apartment) के फ्लैट नंबर 201 में रहने वाले दीनदयाल (Deendayal) अरोड़ा के घर मे कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने भीतर झांका. उन्हें दीनदयाल की पत्नी सरोज (42) बेटियां हिरल (13) तन्वी (7) अचेत अवस्था में फर्श पर नजर आईं. जिसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचित किया .

दरवाजा तोड़ कर परिजन हुए दाखिल

जोधपुर के नागोरी में रहने वाले दीनदयाल के भाई व परिजन मौके पर पहुंचें. उन्होंने मशक्कत कर दरवाजा तोड़ा. अंदर कमरे में दीनदयाल (45) का शव फंदे से लटका हुआ मिला. जिससे अंदेशा लगाया गया कि दीनदयाल ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों का गला घोंटा फिर खुद फंदे पर लटक गया.

पति-पत्नी और दो बच्चियों का मिला शव

परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची रातानाड़ा पुलिस ने एफएसएल (FSL) टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करवाए. पुलिस के मुताबिक यह साफ नही है कि परिजनों को मौत के घाट कैसे उतारा गया. घर में काफी टेबलेटस के रैपर मिले है. इनका क्या उपयोग हुआ है. यह एफएसएल जांच में सामने आएगा. पुलिस ने बताया कि मृतक दीनदयाल अरोड़ा (Deendayal) कपड़े का व्यापार करता (Cloth Merchant) था. त्रिपोलिया (Tripolia) में उसकी एक दुकान भी है.

मिला सुसाइड नोट

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का कारण तलाशने में जुटी पुलिस को दीनदयाल का सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने लिखा है कि अपनी मर्जी से आत्महत्या (Suicide) कर रहा है. पुलिस ने फिलहाल इस नोट का पूरा ब्योरा नहीं दिया है.

गृह क्लेश को माना जा रहा वजह

जितना पता चला है उसके मुताबिक पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते रहते थे. माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह एक अहम वजह हो सकती है. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की माने तो पति पत्नी दीनदयाल और सरोज के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. गुरुवार की रात को भी दोनों की आपस में बहस हुई थी.

Last Updated : Oct 2, 2021, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details